CCC Solved Question Paper in Hindi – True / False – Set B

Today, we are here with another addition to the CCC True / False Question Answer Solved Papers in Hindi. The DOEACC / NIELIT CCC candidates will find these CCC previous year true / false questions related to the basic of computers. Not only the CCC / CCC+ candidates, other major competition exam candidates will find this handy, as basic computer questions is a part of nearly all major competitive exams. We guess, you don’t want to waste any more time and feeling curious to check CCC Solved question paper (true / false) in Hindi. You can anytime check our complete CCC study material section, currently the CCC exam preparation material is available in Hindi and English language. Let’s start the CCC Examination studies, best of luck for your CCC Online Exam.

ccc true false solved question paper in hindi pdf download set b
CCC Solved Question Paper in Hindi (True/False) SET-B.

DOEACC / NIELIT CCC Previous Year Solved Question Paper (True / False) – CCC Online Practice / Sample / Model Test Paper SET-B in Hindi / PDF Format.

Note: इस CCC हिंदी Model / Practice प्रश्नपत्र (SET-B) मे कुल 50 प्रश्न है , जिनके उत्तर RED Color मे BOLD चिह्नित कर दिए गए है. विद्यार्थियो की आसानी के लिए इस True-False सीसीसी हिंदी प्रश्नपत्र SET-B की सम्पूर्ण उत्तर कुंजी / माला, इस पोस्ट के page no 2 पर उपलब्ध है.

CCC Previous Year Solved True / False Question Paper with Answers in Hindi – Practice Set-B.

प्रश्न 1- माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक वर्ड प्रोसेसर है जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के अंतर्गत कार्य करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 2- हम डाक्यूमेंट्स मे स्पेल्लिंग चेक नहीं कर सकते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 3- वर्ड को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक करो, प्रोग्राम को हाईलाइट करो, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड पर क्लिक करके MS-WORD स्टार्ट हो जाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 4- एक खुली विंडो के ऊपर टाइटल बार नहीं होता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 5- करैक्टर साइज़ पॉइंट मे मापा जाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 6- मेनू बार ठीक टाइटल बार के नीचे स्थित होता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 7- Ctrl + U अंडरलाइन को सेट करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 8- ज़ूम डॉक्यूमेंट मे मैग्निफिकेशन को कण्ट्रोल नहीं करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 9- इन्सर्ट एक्सेल स्प्रेडशीट डॉक्यूमेंट मे एक एक्सेल शीट इन्सर्ट करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 10- ऑफिस असिस्टेंट को कस्टमाइज्ड करने के लिए असिस्टेंट विंडोज को राईट क्लिक करना चाहिए. ( सही / गलत )

प्रश्न 11- किसी बेसिक प्रोग्राम को मेमोरी मे लोड करने के लिए आदेश दिया जाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 12- बैंको मे कंप्यूटरो  का कोई उपयोग नहीं किया जाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 13- कंप्यूटर द्वारा बड़ी बड़ी बिल्डिंगो का डिजाईन सरलता से तैयार किया जाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 14- लीज्ड लाइन्स डेडिकेटेड कनेक्शनस होते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 15- लीज्ड लाइन्स बहुत मेहेंगी होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 16- वैन लिंक्स को तीन श्रेणियो मे नहीं बांटा गया है. ( सही / गलत )

प्रश्न 17- इन्टरनेट कई सारे नेटवर्क्स का एक इंटरकनेक्शन नहीं है. ( सही / गलत )

प्रश्न 18- वर्ल्डवाइड वेब इन्टरनेट एक आउटस्टैंडिंग फीचर है. ( सही / गलत )

प्रश्न 19- इ-मेल मेसेजइस, वौइस्, विडियो और ग्राफ़िक डिजिटल कम्युनिकेशन लिंक है. ( सही / गलत )

प्रश्न 20- यूज़ नेट का अर्थ है यूजर नेटवर्क. ( सही / गलत )

प्रश्न 21- स्काइप मे कॉन्टेक्ट्स ऐड मे सिर्फ एक सिंगल कांटेक्ट ऐड नहीं कर सकते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 22- स्काइप को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट बटन पर क्लिक नहीं करते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 23- फेसबुक को खोलने के लिए फेसबुक मे लॉग इन करना चाहिए. ( सही / गलत )

प्रश्न 24- ट्विटर एक फ्री सोशल नेटवर्किंग और माइक्रो ब्लॉग्गिंग नहीं है. ( सही / गलत )

प्रश्न 25- सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक और मायस्पेस का प्रयोग ज्यादातर हर तरह के बिज़नस को प्रमोट करने के लिए होता है. ( सही / गलत )

You May Also Like:

प्रश्न 26- VLSI (वैरी लार्ज स्केल्ड इंटीग्रेशन) है. ( सही / गलत )

प्रश्न 27- वेब कैमरा: इसमें आधुनिक वेब कैमरे मे एक डिजिटल कैमरा होता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 28- वर्कस्टेशन एक लोकल एरिया नेटवर्क ने स्थित एक एक्सेस पॉइंट जो नेटवर्क द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्विसेज के लिए होता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 29- वाइट-इफ-एनालिसिस वर्कशीट वैल्यूज को बदलने और वर्कशीट फाइल मे उन बदलाव के प्रभाव को देखने की प्रक्रिया है. ( सही / गलत )

प्रश्न 30- XY ग्राफ दोनों X और Y एक्सेस के स्केल्स का प्रयोग करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 31- विडियो डिस्प्ले यूनिट 1/0 डिवाइस है जिसमे आउटपुट दिखाने के लिए एक टेलीविज़न जैसी स्क्रीन नहीं होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 32- एक्सेल की पॉवर डाटा  आइटम्स को स्टोर नहीं करती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 33- एक सेल मे 4 अलग-अलग तरह के डाटा हो सकते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 34- नुमेरिकाल्स मे सभी डेसीमल डिजिट जैसे 0 से 9 पर आप जोड़, घटाव, गुणा, भाग नहीं कर सकते. ( सही / गलत )

प्रश्न 35- माइक्रोसॉफ्ट F1 हेल्प के लिए ऑफिस असिस्टेंट को स्टार्ट नहीं करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 36- चार्ट विज़ार्ड चार्ट बनाता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 37- सॉर्ट अस्सन्डिंग सिलेक्टेड सेल्स को अस्सन्डिंग आर्डर मे सॉर्ट करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 38- इ-मेल करंट वर्कशीट के कंटेंट को इ-मेल मेसेज के रूप मे नहीं भेजता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 39- एक्सेल मे इमेज ऑडियो-विडियो क्लिप जोड़े जा सकते है. ( सही / गलत )

प्रश्न 40- Ctrl + Z यह पिछले कमांड या एक्शन को UNDO या उल्टा नहीं करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 41- Ctrl + K यह HTML के लिए डॉक्यूमेंट मे ह्य्पेर्लिन्क्स इन्सर्ट करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 42- एप्लीकेशन विंडो इसके अंतर्गत वर्ड 2000 रन करता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 43- एक एप्लीकेशन या डॉक्यूमेंट विंडो के ऊपर टाइटल बार नहीं होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 44- रिस्टोर बटन यह टाइटल बार के दायी ओर एक डबल बॉक्स नहीं बना होता है. ( सही / गलत )

प्रश्न 45- आपके कंप्यूटर मे प्रतेक चीज़ आपके हार्ड डिस्क पर स्थित एक फाइल से ही बनी होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 46- मुख्य कंप्यूटर है – एनालॉग, डिजिटल. ( सही / गलत )

प्रश्न 47- डिजिटल कंप्यूटर ऐसी सूचनाओ को प्रोसेस करते है जो विशेष रूप से बाइनरी या ट्रू-स्टेट मे नहीं होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 48- एकर्ट और मोकली ने 1946 मे एक नयी कंपनी स्थापित नहीं की थी. ( सही / गलत )

प्रश्न 49- एक्यूरेसी अथवा परिशुद्धता हमेशा हाई होती है. ( सही / गलत )

प्रश्न 50- कंट्रोल यूनिट कंप्यूटर की पूरी वोर्किंग को कण्ट्रोल करने के लिए ज़िम्मेदार नहीं होती है. ( सही / गलत )

You are now at Page No 1 of this CCC Sample / Model / Practice Question Paper (True/False) in Hindi with Answer Keys (SET-B).

Complete Answer Keys (उत्तर माला / कुंजी) for the CCC Sample / Model / Practice Question Answers (True/False) in Hindi Set-B have been provided at Page no 2 of this CCC True / False Question Paper SET-B Post.

Important: Download link for CCC Previous Year Solved Question Answer Paper (True / False) SET-B in Hindi / PDF Format will be available very shortly. Keep visiting and don’t forget to bookmark this page for any future reference.

1 thought on “CCC Solved Question Paper in Hindi – True / False – Set B”

  1. आदर्श Ram त्रिपाठी

    Sir plz provideme the link from where I can get the previous year पेपरस.

Comments are closed.

Scroll to Top