Teacher Student Funny Jokes in Hindi – Latest SMS / Chutkule 2019

In the process of trainning anybody, there were many funny moments which creates a lot of laughters. If we talk about the teacher student relationship, with a big age diference and natural innocence of the student, the invention of very funny jokes is reasonable under these circumstances. Believe or not, once you go through with all the teacher student (अध्यापक – विध्यार्थी) funny jokes in hindi listed below, the memories of your’s past school / college days will be automatically refreshed. Let’s now explore the latest fresh teacher student jokes in hindi, have fun and spread happiness.

latest very funny teacher student jokes sms fresh chutkule
Teacher Student Funny Jokes / Chutkule.

Very Funny Teacher Student / अध्यापक – विध्यार्थी Jokes / Chutkule in Hindi.

  • टीचर: बंटी … ज़रा मुझे “अपने ही किये पर पानी फेर देना” का हिंदी अनुवाद बताओ.
    बंटी: बहुत देर सोचने के बाद … मैडम जी Toilet की FLUSH.
  • मास्टर जी गोलू से: बताओ अगर पृथ्वी के अन्दर LAVA है तो इसके बाहर क्या है.
    गोलू: बड़ा आसान प्रश्न है यह तो मास्टर जी, बाहर तो OPPO और VIVO है ना.
    कक्षा मे घोर सन्नआटा.
  • टीचर टीटू से: नालायक कभी पढ़ भी लिया कर, कभी अपनी कोई BOOK खोल के भी देखी है.
    टीटू: हा मैडम जी, रोज़ देखता हू.
    टीचर: कौन सी ?
    टीटू: FACEBOOK.
  • टीचर: बच्चो, कौन मुझे नीचे दिए गए दो वाक्यों मे अंतर बताएगा ?
    1)- रमेश ने बर्तन धोये.
    2)- रमेश को बर्तन धोने पड़े.
    विध्यार्थी (पप्पू): मैडम, पहले वाकया मे रमेश अविवाहित है, और दुसरे मे रमेश की शादी हो चुकी है.
  • टीचर: बच्चो, अगर एक टोकरी मे 20 केले है और उसमे से 4 सड गए, तो बताओ की टोकरी मे कितने केले बचे है ?
    टिंकू: मैडम 20 केले.
    टीचर: अच्छा … वो कैसे ?
    टिंकू: मैडम, सड़ने के बाद भी केले तो केले ही रहेंगे, आम तो बन नहीं जायेंगे.
    टिंकू आज एक प्रतिष्ठित वकील है.
  • टीचर: दिनेश … तुम आजकल पढने मे बिलकुल भी ध्यान नहीं दी रहे हो.
    दिनेश: मैडम, पढाई-लिखाई केवल और केवल 2 वजहों से की जाती है.
    1)- डर के कारण से.
    2)- शौंक की वजह से.
    टीचर: भगवान् के लिए तुम भी किसी एक वजह से पढ़ लो.
    दिनेश: रहने दो मैडम, बेवजह के शौंक हम पालते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं.
    टीचर ने उस दिन के बाद से किसी को भी पढने लिखने की सलाह नहीं दी.
  • अध्यापक: बच्चो, क्या कोई मुझे बता सकता है की हमको कक्षा मे लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए ?
    विध्यार्थी (राजू): सर … क्योकि पता नहीं परीक्षा के समय किसके आगे या पीछे बैठना पड़े.
  • अध्यापक: अच्छा बच्चो यह बताओ की आप सब बड़े होकर क्या बनना चाहते हो ? गोलू सबसे पहले तुम बताओ.
    गोलू: मैडम, मै तो बड़ा होकर DOCTOR ही बनूँगा, फिर मेरे पास एक महल जैसा घर होगा, लम्बी वाली महंगी गाडी होगी, ढेर सारे नौकर चाकर होंगे और कही बाहर घूमने भी जाऊंगा तो हवाई जहाज मे जाऊंगा और सबसे अच्छे 5 स्टार होटल मे ही रुकुंगा.
    अध्यापक: अरे गोलू … इतना कुछ बताने को नहीं कहा था, सिर्फ एक लाइन मे जवाब माँगा था.
    अध्यापक: अच्छा रेनू तुम बताओ तुम क्या बनोगी.
    रेनू: मैडम … “गोलू की पत्नी”.

Latest Teacher Student Jokes / SMS / Chutkule / Very Funny Messages in Hindi / Hinglish.

  • अध्यापिका: बच्चो, मै जो भी सवाल करू उसका मुझे फटाफट जवाब देना.
    विध्यार्थी: जी मैडम.
    अध्यापिका: बताओ हिन्दुस्तान की राजधानी क्या है ?
    गोलू: “फटाफट” है मैडम.
    अध्यापिका यह लिखे जाने तक गोलू को पीट रही थी.
  • अध्यापक: बच्चो, कौन बताएगा की विदेश जाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
    चिंटू: सीता माता थी सर, वो श्रीलंका गयी थी.
    अध्यापक ने अपना इस्तीफा दे दिया है, देखो मंज़ूर होता है या ना-मंज़ूर.
  • एक कक्षा मे इतिहास की क्लास चल रही थी.
    टीचर: बच्चो, इतिहास के किस महापुरुष से तुम लोग सबसे ज्यादा नफरत करते हो?
    बंटी: सर … “राजा राम मोहन राय” से.
    टीचर: ऐसा क्यों ?
    बंटी: मैडम इसी इंसान ने बाल-विवाह पर रोक लगवाई थी, वर्ना तो आज इस कक्षा मे बैठे सभी छात्र बीवी-बच्चो वाले होते.
    टीचर: भगवान् ही भला करे इस पीढ़ी के बच्चो का.
  • एक इतिहास का अध्यापक बच्चो को कक्षा मे महाभारत के विषय मे पढ़ा रहा था.
    अध्यापक: बच्चो … कंस को जब पता चला की देवकी और वसुदेव की आठवी संतान ही उसका वध करेगी तो उसने वासुदेव और देवकी को जेल मे बंद कर दिया था.
    पहली संतान हुई … उसे मार दिया, दूसरी हुई …. उसे भी मार दिया, तीसरी हुई …..
    अचानक एक छात्र: मास्टर जी रुकिये एक दुविधा है.
    अध्यापक: क्या दुविधा है ? पहले उसी का निवारण करते है.
    छात्र: अगर कंस को पहले से ही पता था की देवकी और वसुदेव की आठवी संतान ही उसे मारेगी तो … उसने देवकी और वसुदेव को जेल मे एक ही कोठरी मे क्यों बंद करा था.
    अध्यापक फिलहाल कोमा मे है.
  • अध्यापक: बच्चो … कौन मुझे कोई ऐसा वाक्य बना कर बताएगा जिसने हिंदी, उर्दू, पंजाबी तथा अंग्रेजी का उपयोग हो.
    गोलू: मास्टर जी मै.
    अध्यापक: शाबाश गोलू. बताओ क्या वाक्य बनाया है.
    गोलू: सर … इश्क दी गली विच NO-ENTRY.
  • टीचर: धीरज बेटा, तुम्हारे पिता जी क्या काम करते है ?
    धीरज: मैडम वो रोज़ गालियाँ सुनते है.
    टीचर: मतलब
    धीरज: मैडम वो BSNL मे Customer Care Executive है.

More Teacher Student Jokes / Chutkule in Hindi.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top