Download CCC Previous Year Solved Question Paper in Hindi Set C

DOEACC / NIELIT CCC Previous Year Solved Question Paper SET-C in Hindi with Answer Keys.

प्रश्न 21- प्रोग्राम के लॉजिक को चित्र के रूप मे व्यक्त करने का क्या तरीका है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) स्यड़ोकोड.
  • (b) फ्लोचार्ट.
  • (c) एल्गोरिथ्म.
  • (d) सरच्नात्मक प्रोग्रामिंग.

प्रश्न 22- टूलबार मे “साइज़” पॉप-अप मेनू को क्लिक करके खोलते है और 18 पर क्लिक करते है, अब सेलेक्ट किये गए Matter का पॉइंट सोजे कितना होगा ? 

उत्तर विकल्प –

  • (a) पॉइंट साइज़ 19.
  • (b) पॉइंट साइज़ 17.
  • (c) पॉइंट साइज़ 18.
  • (d) पॉइंट साइज़ 20.

प्रश्न 23- टूलबार मे किस key को दबाकर अंडरलाइन इफ़ेक्ट को ऑन करते है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) K key.
  • (b) B key.
  • (c) U key.
  • (d) D key.

प्रश्न 24- किसी भी डायलॉग बॉक्स मे एक से दुसरे विकल्प पर जाने के लिए किस key का प्रयोग करते है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) Tab key.
  • (b) Shift key.
  • (c) Control key.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 25- किस कमांड के द्वारा किसी एक डिस्क मे एकत्रित सारा विषय किसी दूसरी डिस्क पर कॉपी किया जा सकता है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) Format.
  • (b) X copy.
  • (c) RD.
  • (d) Disk copy.

प्रश्न 26- पेन ड्राइव क्या है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) डाटा स्टोरेज डिवाइस.
  • (b) नेटवर्क डिवाइस.
  • (c) दोनों.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 27- ZIP ड्राइव क्या है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) नेटवर्क डिवाइस.
  • (b) डाटा स्टोरेज डिवाइस.
  • (c) दोनों.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 28- बुकमार्क किसका टूल है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) MS-Word.
  • (b) MS-PowerPoint.
  • (c) MS-Excel.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 29- कूकीज का उपयोग किस सॉफ्टवेर मे होता है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) इन्टरनेट एक्स्प्लोरर.
  • (b) MS-Office.
  • (c) भाषा.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 30- किस कमांड के द्वारा फाइल कॉपी होती है तथा साथ ही साथ डायरेक्टरी भी कॉपी हो जाती है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) Disk copy.
  • (b) X copy.
  • (c) CHK disk.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 31- एक्सटर्नल कमांड्स केवल तभी काम करती है जब इनमे यह file उनमे उपलब्ध होती है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) CPU.
  • (b) UPS.
  • (c) DOS.
  • (d) इसमें से कोई नहीं.

प्रश्न 32- असेम्बलर क्या है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) ऑपरेटिंग सिस्टम.
  • (b) सॉफ्टवेयर.
  • (c) प्रोग्रामिंग लैंग्वेज.
  • (d) लैंग्वेज प्रोसेसर.

प्रश्न 33- GUI का पूरा नाम क्या है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) गुड यूजर इंटरफ़ेस.
  • (b) ग्राफिकल इंटरफ़ेस.
  • (c) ग्राफिकल अंडर इंटरफ़ेस.
  • (d) ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस.

प्रश्न 34- कंप्यूटर ऑन करने पर विंडोज की प्रथम स्क्रीन क्या कहलाती है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) डेस्कटॉप.
  • (b) आइकॉन.
  • (c) विंडो.
  • (d) डायलॉग बॉक्स.

प्रश्न 35- विंडो के चारो ओर की सीमा रेखा को क्या कहते है ?

उत्तर विकल्प –

  • (a) वालपेपर.
  • (b) डेस्कटॉप.
  • (c) बॉर्डर.
  • (d) माउस.

You are now on the Page No 2 of this CCC Sample / Model / Practice Question Paper (SET-C).

Question no 01 to Question no 20 on Page no 1 of CCC MCQ Paper SET-C Post.

Question no 36 to Question no 50 on Page no 3 of CCC MCQ Paper SET-C Post.

Complete Answer Keys (उत्तर माला / कुंजी) for the CCC Sample / Model Question Paper Set-C on Page no 4 of this CCC MCQ Paper SET-C Post.

Important: Download link for CCC Previous Year Solved Question Paper SET-C in Hindi / PDF Format will be available shortly. Keep visiting and do bookmark this page for any future reference.

Scroll to Top